सीबीएसई ने जारी किया नोटिफिकेशन, जनवरी में आएगा नेट का रिजल्ट


यूजीसी-नेट का रिजल्ट जनवरी में आ सकता है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन जनवरी में यूजीसी-नेट का रिजल्ट जारी कर सकता है। इससे संबंधित नोटिफिकेशन सीबीएलई ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर दी है। नोटिफिकेशन के मुताबिक जनवरी 2018 में रिजल्ट आने की पूरी उम्मीद है।

जानकारी के मुताबिक, यूजीसी नेट का रिजल्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह या तीसरे सप्ताह तक आ सकता है। बता दें कि सीबीएसई ने यूजीसी नेट 2017 की परीक्षा 5 नवंबर 2017 को आयोजित किया था। हर साल होने वाले इस परीक्षा में भारी संख्या में छात्र हिस्सा लेते हैं।

गौरतलब है कि सीबीएसई से पहले इस परीक्षा को यूजीसी के द्वारा ही आयोजित किया जाता था। लेकिन बाद में यूजीसी ने परीक्षा कराने की जिम्मेदारी सीबीएसई को सौंप दी। तबसे सीबीएसई ही परीक्षा का आयोजन करती है और रिजल्ट भी जारी करती है। हालांकि सर्टिफिकेट और अन्य तरह की जानकारियों के लिए परीक्षार्थी को यूजीसी से ही संपर्क करना पड़ता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
close